केरल में मछली बेचने वाले ने जीते 70 लाख, बैंक ने कुर्की नोटिस चस्पा किया था
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
केरल के कोल्लम के रहने वाले पुकुंजू रोज की तरह 12 अक्टूबर को भी अपने काम पर निकले थे। इस दौरान मछलियां खरीदने के लिए जाते समय उसने राज्य सरकार की अक्षय लॉटरी का टिकट भी खरीदा। लेकिन उससे पहले दोपहर को बैंक वाले उसके घर पर कुर्की का नोटिस चिपका गए। महज डेढ़ घंटे बाद ही उसकी किस्मत चमकी। उसी दिन पुकुंजू ने 70 लाख की लॉटरी जीत ली।