भारतीय हज कमेटी ने कहा- यात्रा कैंसिल करने वालों को रिफंड की जाएगी पूरी रकम
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
भारतीय हज कमेटी ने कहा, ' कोरोना संक्रमण के प्रकोप के चलते जो लोग खुद ही यात्रा कैंसिल करना चाहते हैं उन्हें पूरी जमा राशि लौटा दी जाएगी।' कमेटी ने यह भी बताया, 'अब तक सऊदी अरब के अफसरों की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। अगर इस बार हज रद्द होता है तो यह 222 साल में पहली बार होगा। वहीं सऊदी में 95,700 संक्रमित मामले हुए।