एक ऐसा शब्द जिसे पढ़ने में लगते हैं 3.5 घंटे, यह है दुनिया का सबसे लंबा अंग्रेजी श्ब्द
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: social media
आमतौर पर आज के जमाने में लोग हिंदी भाषा को कठिन मानते हैं, उन्हे शब्दों को बोलने में दिक्कत आती है. मगर जनाब, अंग्रेजी भाषा भी इतनी आसान नहीं है. अक्सर अंग्रेजी के कुछ शब्दों को बोलने में अच्छे-अच्छों की टाय-टाय फिश हो जाती है. जहां लोग चेकोस्लोवाकिया बोलने में वक्त लगाते हैं वहीं एक शब्द तो ऐसा है जिसको पढ़ने के लिए आपको 3.5 घंटे लगाने पड़ेंगे. जी हां. इस अंग्रेजी के सबसे लंबे शब्द में 1,89,819 अक्षर हैं.
