पुलवामा में मारे गए जैश आतंकियों का मॉड्यूल अजहर के भाई रऊफ के इशारे पर करता था काम
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: India Times
पुलवामा में सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ा अजहर मसूद का भाई मौलाना रउफ अजहर के इशारे पर काम करता था। उसे पाकिस्तान के शक्करगढ़ और कोटली कैंप से निर्देश मिलते थे। दक्षिणी कश्मीर में सक्रिय जैश सरगना जाहिद वानी और पाकिस्तानी आतंकी काफिर उर्फ छोटा पाकिस्तानी को सीमा पार से लगातार दिशा-निर्देश मिलते थे। शक्करगढ़ तथा कोटली कैंप से लगातार इस मॉड्यूल को टारगेट के बारे में जानकारी दी जाती थी।
