स्प्राइट्स और जेट्स की आसमानी प्रकिया के चलते हवाई में अचानक बदला आसमान का रंग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Wionews
हवाई द्वीप के मॉनाकिया इलाके के ऊपर आसमान में बादलों के ऊपर अंतरिक्ष की ओर जाती हुई लाल और नीले रंग की रोशनी दिखाई दी। इस प्रक्रिया को स्प्राइट्स और जेट्स कहा जाता है। दुर्लभ नजारे की ये फोटो वायरल हुई। जिस जगह ये नजारा देखने को मिली है, वहां पर दुनिया की बेहतरीन टेलीस्कोप इंटरनेशनल जेमिनी ऑब्जरवेटरी स्थित है। तस्वीर में बाईं ओर जेमिनी टेलीस्कोप और उसके पीछे मॉनाकिया शहर जगमगाता हुआ दिखता है।
