ऑस्ट्रेलिया में अचानक 'गुलाबी' हुआ आसमान, लोगों को लगा एलियंस का हमला
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
बीते दिनों अमेरिका में आसमान के हरा होने की खबर आई थी। अब ऑस्ट्रेलिया में आसमान अचानक 'गुलाबी' हुआ। ऑस्ट्रेलिया में, उत्तरी विक्टोरियन शहर मिल्डुरा के लोग तब दंग रह गए जब उन्होंने आसमान का रंग बदलकर गुलाबी होते देखा। मामला बढ़ता देख फार्मास्युटिकल कंपनी कैन ग्रुप सामने आई और बताया कि आसमान के गुलाबी होने की वजह कैन ग्रुप द्वारा भांग के पौधे पर किया जा रहा एक्सपेरिमेंट था।