दर्शकों से 12 रुपये एक्सट्रा लेने पर बड़ी कार्रवाई, अब थिएटर को चुकाने होंगे 13 लाख रुपये
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Times now news
हैदराबाद का एक थिएटर अब दो दर्शकों को 18% ब्याज के साथ मूवी टिकट का पैसा वापस करेगा। 2019 में इन दर्शकों से थिएटर में प्रति टिकट 11.74 रुपये एक्सट्रा चार्ज किए गए थे। थिएटर केंद्र और राज्य के उपभोक्ता कल्याण कोष में 12.81 लाख रुपये का भुगतान भी करेगा। जीएसटी को 18% से घटाकर 12% किए जाने पर थिएटर ने कथित तौर पर अपना आधार मूल्य बढ़ा दिया था।
