सूडान से 135 भारतीयों का तीसरा जत्था जेद्दा एयरपोर्ट पर पहुंचा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: News18
सूडान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत ने "ऑपरेशन कावेरी" शुरू किया है। इंडियन एयरफोर्स के दो विमान अब तक कुल 283 लोगों को वापस लाए हैं। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने जेद्दा एयरपोर्ट पर दूसरे बैच का स्वागत किया। पहले विमान में 148 जबकि दूसरे विमान में 135 भारतीयों का तीसरा जत्था भी जेद्दा पहुंच चुका है। मिशन की निगरानी विदेश मंत्रालय कर रहा है।
