x

अंतरिक्ष से ऐसा दिखता है सूर्य-ग्रहण, एस्ट्रोनॉट ने शेयर की तस्वीरें

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Twitter

जमीन से तो सबने सूर्य-ग्रहण देखा है, लेकिन अंतरिक्ष से सूर्य-ग्रहण कैसे दिखता है, ये जानने को हर कोई ललायित रहता है। नासा वैज्ञानिक और फिजियोलॉजिस्ट जेसिका मीर ने अब ISS से वार्षिक सूर्य-ग्रहण की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट कीं। उन्होंने लिखा जब चंद्रमा पृथ्वी-सूर्य के बीच की रेखा में था, तब ये तस्वीर ISS से ली गई है। हमने क्षितिज के ठीक ऊपर पृथ्वी पर चंद्रमा की छाया देखी।