x

किताब फटने पर पैसे नहीं पालतू जानवरों की तस्वीरें मांग रही यह लाइब्रेरी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

दुनियाभर में लोग जानवरों को अपने परिवार के सदस्यों की तरह पालते हैं। कुत्ते, बिल्ली और खरगोश जैसे नन्हें जानवरों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और उनके प्यारे चेहरे सभी का मन मोह लेते हैं। इसी कड़ी में पालतू जानवरों से अपना प्रेम दर्शाते हुए अमेरिका की एक लाइब्रेरी ने एक अनोखी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत लोग अपनी फटी हुई किताबों के बदले पैसों की जगह पालतू जानवर की एक प्यारी-सी तस्वीर दिखा सकते हैं।