अर्जेंटीना के इस शादीशुदा जोड़े ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, पूरे शरीर पर टैटू और पियर्सिंग कराई
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: instagram
अर्जेंटीना के विक्टर ह्यूगो पेराल्टा और गैब्रिएला पेराल्टा ने अपने शरीर में 98 बदलाव कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। दोनों ने मिलकर शरीर में 50 पियर्सिंग, 8 माइक्रोडर्मल, 14 बॉडी इम्प्लांट्स और 5 डेंटल इम्प्लांट्स कराए। साथ ही इनके 4 ईयर एक्सपेंडर, 2 ईयर बोल्ट और एक कांटेदार जीभ है। गैब्रिएला ने आंखों के अंदर भी टैटू बनवाकर उन्हें पूरी तरह काला रंग दिया है।
