इस व्यक्ति की थी मानव इतिहास में सबसे लंबी नाक, 300 साल से बरकरार है रिकॉर्ड
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अभी तक आपने ऐसे कई अजीबोगरीब विश्व रिकॉर्ड के बारे में पढ़ा या सुना होगा, जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक कमाल का रिकॉर्ड दुनिया की सबसे लंबी नाक का है, जो पिछले 300 सालों में कोई नहीं तोड़ पाया है। गिनीज बुक में शामिल इस रिकॉर्ड को बनाने वाले व्यक्ति का नाम थॉमस वेडर्स है, जिन्हें थॉमस वाडहाउट के नाम से भी जाना जाता है।