इस महिला ने खाने का पैसा बचा-बचाकर खरीदे 3 घर, मात्र 34 साल है उम्र
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अगर लक्ष्य निर्धारित हो और उसे पाने की इच्छा भी पूरी हो तो व्यक्ति सफल हो ही जाता है। इसी बात का बेहतरीन उदाहरण पेश करती हैं कि जापान की रहने वाली साकी तमोगामी, जिन्होंने एक जापानी टेलीविजन कार्यक्रम 'हैप्पी बॉम्बय गर्ल' में बताया कि उनका 34 साल की उम्र तक 3 घर खरीदने का लक्ष्य था और इसे वह खाने के पैसे बचा-बचाकर पूरा करने में सक्षम रहीं।