दिल्ली के चिड़ियाघर में 18 साल बाद जन्मे गोल्डन बंगाल टाइगर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: ndtv
18 साल बाद, दिल्ली के चिड़ियाघर ने 4 मई को बाघिन सिद्धि से पैदा हुए पांच बंगाल टाइगर शावकों के जन्म का जश्न मनाया। हालांकि, तीन शावक नहीं बचे, लेकिन मां और दो जीवित शावक स्वस्थ हैं। सीसीटीवी के जरिए उन पर नजर रखी जा रही है। बता दें, दिल्ली चिड़ियाघर में चार वयस्क बंगाल टाइगर हैं, जिनमें से दो, सिद्धि और अदिति, नागपुर के गोरेवाड़ा से लाए गए थे।
