गोवा तट से टकराया तौकाते; कर्नाटक में 4 मौत, 73 गांव प्रभावित; गुजरात में एनडीआरएफ एक्टिव
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@ANI
कर्नाटक में तौकाते चक्रवात के चलते पिछले 24 घंटे में 6 जिलों, 3 समुद्री तटों और 3 मलनाद जिलों में भारी बारिश हुई। अब तक 4 मौतें हुईं और 73 गांव प्रभावित हुए। महाराष्ट्र में कोंकण तट के पास स्थित जिलों को अलर्ट किया गया। इन इलाकों में बड़ी संख्या आश्रय बनाए जाएंगे। चक्रवाती तूफान तौकाते गोवा के तट से टकराया। इस बीच गुजरात में एनडीआरएफ की टीमें तैनात हुईं।
