डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट की बग़दादी रेड में घायल हुए मिलिट्री कुत्ते की तस्वीर
Prajjval Tripathi
News Editor
Image Credit: Twitter
ISIS आतंकी अल-बगदादी को मारने में अमेरिकी जवानों के साथ साथ मिलिट्री कुत्तों का भी अहम योगदान रहा । राष्ट्रपति ट्रम्प ने ऐसे ही एक कुत्ते की तस्वीर ट्विटर पर साझा की जो बग़दादी पर किए गए हमले के दौरान घायल हो गया। राष्ट्रपति ट्रम्प ने कुत्ते की तारीफ करते हुए लिखा, " आतंकी अल-बग़दादी को पकड़ने तथा मार गिराने में इस बहादुर कुत्ते ने अहम योगदान निभाया।"
