दक्षिण अफ्रीका के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किए गए भारतीय मूल के दो लोग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: News18
दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के दो लोग सर्वोच्च सम्मान ‘नेशनल ऑर्डर’ पाने वालों में शामिल हैं। सम्मान पाने वालों में भारतीय मूल के दिवंगत आइकन इब्राहिम इस्माइल इब्राहिम और वैज्ञानिक डॉ अबुबेकर इब्राहिम डांगर शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने वार्षिक समारोह में हस्तियों काे सम्मानित किया। बता दें, इब्राहिम इस्माइल मंडेला के समय राजनीतिक बंदी रहे थे। वहीं, अबुबेकर ने फिजिक्स में अहम योगदान दिया है।
