अमेरिका की ओजार्क्स झील में दो भारतीय छात्र डूबे, हुई मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Yes Punjab
अमेरिका के मिसौरी राज्य की ओजार्क्स झील में थैंक्सगिविंग वीकेंड मनाने गए भारत में तेलंगाना के रहने वाले दो छात्र डूबे। दोनों की पहचान उथेज कुंटा और शिवा केल्लिगरी के रूप में हुई। उथेज कुंटा को डूबते देखकर शिवा ने बचाने के लिए झील में छलांग लगाई, लेकिन वह भी डूब गए। तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने शव जल्द भारत लाने के लिए परिजनों की मदद करने को कहा।
