x

Google Pay-PhonePe और Paytm समेत अन्य UPI ऐप से जारी रहेगा अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन, NPCI ने बढ़ाई यूपीआई मार्केट कैप की डेडलाइन

Shortpedia

Content Team
Image Credit: PTI

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यबपीआई (UPI) प्लेयर्स के लिए 30 फीसदी के मार्केट कैप का पालन करने की समय सीमा 2 साल बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2024 कर दी है. इससे थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स गूगल पे और फोनपे और पेटीएम समेत कई कंपनियों को राहत मिल गई है. एनपीसीआई ने शुरू में जनवरी 2021 में यूपीआई मार्केट कैप नियमों को लागू करने की योजना बनाई थी, लेकिन इसमें कई बार देरी हुई.