पाकिस्तान के ननकाना साहिब में भीड़ ने की ईशनिंदा के आरोपी की हत्या
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The Express Tribune
पाकिस्तान में बेकाबू भीड़ ने ननकाना साहिब पुलिस थाने में घुसकर ईशनिंदा के आरोपी की हत्या की। पवित्र कुरान का अपमान करने के आरोप में भीड़ ने मोहम्मद वारिस नामक व्यक्ति की हत्या की। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ननकाना साहिब सर्कल के डीएसपी नवाज वारक और वारबर्टन थाने के प्रमुख फिरोज भट्टी को सस्पेंड किया गया है। वीडियो में पुलिस भीड़ के सामने बेबस दिखाई पड़ी।
