यूपी के विधायक अमनमणि काफिले समेत गिरफ्तार, लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में यूपी विधायक अमनमणि त्रिपाठी को काफिले समेत गिरफ्तार किया गया। जांच में उनके पास दो ही जारी अनुमति पत्र थे, जबकि तीन वाहनों में अनुमति के विपरीत 12 लोग सवार थे। बाद में सभी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। इससे पहले बदरीनाथ जा रहे विधायक के काफिले को चमोली जिले के कर्णप्रयाग में पुलिस द्वारा रोकने पर उन्होंने पुलिस से अभद्रता की।