सोमालिया में अमेरिकी सेना ने मार गिराए आईएसआईएस सरगना बिलाल समेत 10 आतंकी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Express
अमेरिकी सेना ने उत्तरी सोमालिया में एक ऑपरेशन के दौरान इस्लामिक स्टेट के 10 आतंकियों को मार गिराया। सोमालिया के एक इलाके में हेलिकॉप्टर हमले में आईएसआईएस का एक सीनियर लीडर बिलाल अल-सुदानी भी मारा गया। हमले में किसी के घायल या मरने की खबर नहीं है। बता दें, बिलाल अल-सुदानी ने पूरे अफ्रीका और महाद्वीप में आईएसआईएस के विस्तार और अन्य गतिविधियों को अंजाम की योजना बना रहा था।