अमेरिकी सेना ने आसमान में उड़ती एक और वस्तु मार गिराई, महीने का चौथा मामला
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: latestly
अमेरिकी सेना ने यूएस-कनाडा सीमा के पास ह्यूरोन झील के ऊपर उड़ने वाली एक वस्तु को मार गिराया है। जिसमें तार लटके हुए थे लेकिन कोई पेलोड नहीं था। इस महीने इस तरह का यह चौथा मामला है। बता दें, राष्ट्रपति जो बाइडन ने संदिग्ध वस्तु को मार गिराने का आदेश दिया क्योंकि यह मिशिगन के ऊपरी प्रायद्वीप और यूएस-कनाडा सीमा पर ह्यूरोन झील के पास से गुजर रहा था।
