ISIS पीड़ित Kayla Mueller के नाम पर रखा गया अल-बगदादी आपरेशन का नाम, पीड़िता की माँ ने ओबामा पे साधा निशाना
Prajjval Tripathi
News Editor
Image Credit: dailymail.co.uk
अमेरिकी अधिकारियों ने ISIS आतंकी अल-बगदादी को मारने के लिए चलाए गए आपरेशन का नाम ISIS पीड़िता Kayla Mueller के नाम पर रखा जिसे 2015 में ISIS ने बंदी बनाया था तथा आतंकी अबू बकर अल-बगदादी ने उसका यौन उत्पीड़न किया। Kayla के माता पिता ने अमेरिकी एजेंसी तथा सरकार का शुक्रिया अदा किया। Kayla की माँ ने कहा कि यदि पूर्व राष्ट्रपति ओबामा में ट्रम्प जैसे निर्णय लेने की शक्ति होती तो Kayla जीवित होती।
