वायरल : जब पाकिस्तान की इस दुल्हन ने गहनों की जगह पहनी 300 रुपए किलो टमाटरों की माला
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
पाकिस्तान में इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे एक दुल्हन टमाटरों के झुमके और कंगन और बेंदी के गहने पहने दिख रही है।दरअसल पाकिस्तान टमाटर के रेट इन दिनों 300 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। जिसके बाद लाहौर में एक लड़की ने अपनी शादी में टमाटरों की माला पहनी है। इस पर यूजर्स पाकिस्तान की महंगाई और गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर कमेंट कर रहे हैं।
