अफगानिस्तान में मारा गया वांछित टीटीपी कमांडर मुहम्मद खुरासनी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Mashriq tv
प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का प्रवक्ता एवं संगठन का वांछित कमांडर खालिद बाटली उर्फ मोहम्मद खुरासनी पाकिस्तान के साथ लगने वाली सीमा के पास अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में मारा गया। टीटीपी का शीर्ष कमांडर खुरासनी पाकिस्तान में असैन्य नागरिकों और सुरक्षा बलों के कर्मियों की हत्या में शामिल था। रक्षा सूत्रों ने ज्यादा जानकारी दिए बगैर बताया कि उसे अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में मार गिराया गया।