बंगाल की खाड़ी में गए मछुआरों और नाविकों को लौटने की चेतावनी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: china dialogue ocean
चक्रवाती तूफान यास को लेकर भारतीय तटरक्षक बल ने मछुआरों और नाविकों के चेतावनी जारी की। भारतीय तटरक्षक बल के पोत, विमान और दूरस्थ अड्डों ने ‘यास’ तूफान के मद्देनजर बंगाल की खाड़ी में गए मछुआरों और नाविकों को तट पर लौटने या नजदीकी बंदरगाहों पर सुरक्षा आश्रय लेने संबंधी चेतावनी प्रसारित करनी शुरू की। गौरतलब है कि अगले 72 घंटे में तूफान के और मजबूत होने की संभावना है।
