थाईलैंड में जंगी जहाज डूबा, 6 नौसैनिकों के शव मिले, 23 अब भी लापता
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The vibes
थाईलैंड की नेवी ने 30 लापता नौसैनिकों में से 6 के शव खोजे। इस दौरान एक नौसैनिक जिंदा मिला। फिलहाल 23 लोगों को ढूंढने के लिए अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। समंदर में तेज लहरों के चलते जंगी जहाज एचटीएमएस सुखोथाई में पानी भर गया था। इसके बाद इंजन बंद होने से जहाज पलट गया था। इस पर 106 नौसैनिक सवार थे, जिनमें से 76 को बचा लिया गया।
