WhatsApp ने यूज़र्स के लिए रोलआउट किए एनिमेटेड स्टीकर्स
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
WhatsApp ने नए एनिमेटेड स्टीकर्स को लॉन्च किया है जो कि यूजर्स की चैट को और भी अधिक रोचक बनाएंगे। WhatsApp ने एनिमेटेड स्टीकर्स को एंड्राइड और IOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए रोलआउट किया है। इन स्टीकर्स में Rico Sweet Life, Playful Piyomaru, Bright Days, Moody Foodies, और Chummy Chum Chums आदि स्टीकर्स शामिल हैं। नए एनिमेटेड स्टीकर्स को लेकर WhatsApp ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है।