डब्ल्यूएचओ ने चीन से कोरोना डाटा साझा करने को कहा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Straits Times
देशभर में हुए प्रदर्शनों से दबाव के चलते चीन सरकार ने दैनिक कोरोना रिपोर्ट घटाई है। दैनिक मामले रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे। सरकार ने वायरस-रोधी उपायों में ढील देने के बाद पीसीआर परीक्षणों में भी भारी गिरावट की। चीनी सरकार की एयर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने हालिया कहा कि अब दैनिक रिपोर्ट में संक्रमण के मामले घटते दिख रहे हैं लेकिन वास्तव में यह संख्या लगातार बढ़ रही है।
