x

कोलोराडो में जंगल की आग 123 एकड़ में फैली, 19 हजार लोगों को पलायन के आदेश

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Sky News

अमेरिका के कोलोराडो राज्य के जंगल में आग लगी है जो धीरे-धीरे दक्षिणी शहर बोल्डर की तरफ बढ़ रही है। इसके मद्देनजर लोगों को घर छोड़ने के आदेश दिए गए। इलाके में 8 हजार घरों में 19 हजार के करीब लोग रहते हैं। टेबल मेसा के निकट संरक्षित वन भूमि में ये आग लगी है। इस आग की वजह से एल्डोराडो कैन्यन स्टेट पार्क को बंद कर दिया गया है।