रतन टाटा को 'छोटू' कहने पर महिला को मिला ऐसा जवाब
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
इंस्टाग्राम पर एक महिला द्वारा टाटा सन्स चेयरमैन रतन टाटा को छोटू कहने पर लोगों ने महिला पर जमकर निशाना साधा। दरअसल इंस्टाग्राम पर रतन टाटा के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स होने पर उन्होंने लिखा था- 'इसके लिए मैं आप सभी लोगों को धन्यावाद देता हूं।' इसी पोस्ट पर महिला युजर ने 'बधाई छोटू' लिखा। जिसका रतन ने शालीनता से जवाब देते हुए महिला के सम्मान की बात कही।