कैब में महिला ने की नस्लीय टिप्पणी, ड्राइवर ने परिवार समेत कार से उतारा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: free press journal
अमेरिका में एक कैब ड्राइवर ने एक फैमिली को नस्लीय ट्विप्पणी के चलते कार से उतारा। कार के डैशबोर्ड में लगे कैमरे में नजारा कैद हुआ। दरअसल, कार में बैठते हुए महिला ड्राइवर से कहती है कि "अरे वाह, तुम एक व्हाइट व्यक्ति जैसे हो।" इस पर ड्राइवर महिला को ये कहकर कार से उतार देता है कि अगर कोई व्हाइट नहीं होता तो क्या फर्क पड़ता? ड्राइवर की अब चौतरफा प्रशंसा हो रही है।