एयरपोर्ट पर एक्स्ट्रा लगेज से बचने के लिए महिला ने अपनाया अनोखा तरीका, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Pixabay
हालहि में फिलीपींस की एक महिला ने एयरपोर्ट में बैगेजी फीस बचाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. दरअसल कुछ दिनों पहले गेल रॉड्रिगेज मनीला एयरपोर्ट पर उतरी थी. चेक इन के दौरान जब उनके सामान का वजन किया गया तो वह तय सीमा से 2 किलो ज्यादा निकला जिसके बाद गेल ने दिमाग लगाया और 2.5 किलो कपड़े पहन लिए ताकि सूटकेस का भार कम हो जाए. बता दें कि गेल ने बीते 2 अक्टूबर को यह पोस्ट साझा की थी.
