17 दिनों से लापता चीन निर्मित सैन्य हेलीकॉप्टर का मलबा मिला, दोनों पायलट की मौत
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
दक्षिण-पूर्व एशियाई देश कंबोडिया में पिछले 17 दिनों से लापता सैन्य हेलीकॉप्टर का पता चला है। उसका मलबा मंगलवार को एक पहाड़ की चोटी पर देखा गया। कंबोडियन समाचार वेबसाइट के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय के राज्य सचिव छूम सोचेत ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि खोजी टीम ने दक्षिण-पश्चिमी प्रांत पुरसैट में घने जंगलों वाले कार्डामम पहाड़ों में चीन निर्मित जेड-9 हेलीकॉप्टर का मलबा देखा। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर को उड़ाने वाले दोनों पायलट की मौत हो चुकी है।