Yes Bank ने लांच किया Yuva Pay डिजिटल वॉलेट, बिना इंटरनेट के करें पैसों का लेनदेन
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Yes Bank ने UDMA टेक्नोलॉजीज के साथ मिलकर यूजर्स के लिए डिजिटल वॉलेट ऐप युवा पे लॉन्च किया है। इसमें भारत बिल पे और UPI के जरिये बिल भुगतान किया जा सकता है। यह न्यूनतम केवाईसी नियमों के तहत जारी डिजिटल वॉलेट है। युवा पे से ग्राहक अकाउंट बैलेंस चेक, रिचार्ज या टॉप अप, फंड ट्रांसफर और रिवॉर्ड प्लेटफॉर्म के लिए बैंकिंग ऐप के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।