युवक के गांव वालों ने 20 दिनों में 2 बार कराई उसकी जबरन शादी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
बिहार एक ऐसा राज्य है, जहां जबरन विवाह की प्रथा आज भी देखने को मिलती है। इस प्रथा में लोग दूल्हा या दुल्हन को उनकी मर्जी के खिलाफ पकड़कर उनकी शादी करा देते हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के जमई जिले से सामने आया है, जहां युवक की गांव वालों ने जबरदस्ती शादी करवा दी। इस 19 वर्षीय युवक की 20 दिनों के अंदर ही 2 बार शादी करा दी गई।