जेप्टो ने जुटाया 2,851 करोड़ रुपये का निवेश, 419 अरब रुपये हुआ कंपनी का मूल्यांकन
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
बेंगलुरु स्थित क्विक कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेप्टो ने फॉलो-ऑन फंडिंग राउंड में 34 करोड़ डॉलर (लगभग 2,851 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। इस नए दौर का निवेश हासिल करने से अब कंपनी का मूल्यांकन 3.6 अरब डॉलर (लगभग 301 अरब रुपये) से 5 अरब डॉलर (लगभग 419 अरब रुपये) हो गया है। बता दें कि इसी साल जून में कंपनी ने 66.5 करोड़ डॉलर (लगभग 5,577 करोड़ रुपये) का निवेश हासिल किया था।