कारगिल को कश्मीर से जोड़ेगी जोजिला टनल, गडकरी ने किया शिलान्यास
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@ANI
कारगिल को कश्मीर से जोड़ने वाली जोजिला टनल का निर्माण कार्य आज से शुरू हुआ। निर्माण कार्य की शुरुआत केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विस्फोट के लिए बटन दबाकर की। टनल की लंबाई 14.15 किलोमीटर है और सामरिक रूप से ये काफी महत्वपूर्ण है। ये एशिया की दो दिशा वाली सबसे लंबी टनल है। टनल बनने पर लेह और श्रीनगर के बीच सालभर आवागमन संभव होगा।