Zomato अब इस राज्य में कर रही शराब की होम डिलीवरी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Zomato अब झारखंड के बाद ओडिशा में घर पर शराब पहुंचाएगी। इसके लिए Zomato राज्य की राजधानी भुवनेश्वर से शराब की ऑनलाइन डिलेवरी शुरू कर रही है। इसके बाद Zomato जल्द ही राउरकेला, बालासोर, बलांगीर, संबलपुर, बेरहामपुर और कटक जैसे ओडिशा के अन्य शहरों में ये सुविधा मुहैया कराएगी। Zomato के उपाध्यक्ष राकेश रंजन ने कहा, 'यूजर्स अब शराब प्राप्त करने के लिए Zomato का उपयोग कर सकते हैं।'