मलावी के उपराष्ट्रपति समेत 10 लोगों की विमान दुर्घटना में मौत, जंगल में मिला मलबा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: instagram
दक्षिणपूर्व अफ्रीकी देश मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा समेत 10 लोगों की विमान दुर्घटना में मौत हो गई। सैन्य विमान सोमवार को अचानक लापता हो गया था। द सन के मुताबिक, विमान में 51 वर्षीय चिलिमा के साथ पूर्व प्रथम महिला शैनिल डिजिम्बिरी भी सवार थीं। विमान राजधानी लिलोंगवे से सोमवार सुबह रवाना हुआ था। काफी खोज अभियान के बाद चिकनगावा के जंगलों में विमान का मलबा पाया गया है। हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा है।