युद्धग्रस्त सूडान में 4 महीने में 1,200 बच्चों की मौत, दिसंबर तक हजारों मौतों की आशंका
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
सूडान के शरणार्थी शिविरों में मई से अब तक खसरे और कुपोषण के कारण 5 साल से कम उम्र के 1,200 बच्चों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र (UN) ने मंगलवार को दी। उसने सूडान में चल रहे संघर्ष के बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रभाव पर चिंता जताई है। संगठन के मुताबिक, युद्धग्रस्त सूडान में दिसंबर तक हजारों नवजातों के मरने की संभावना है। इसका कारण नागरिकों की उपेक्षा और पोषण कार्यक्रमों पर असर है।