अमरोहा में 2 कार आमने-सामने भिड़ी, 4 युवा यूट्यूबर्स की मौत
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक भीषण सड़क हादसे में 4 युवाओं की मौत हो गई। चारों युवा मशहूर यूट्यूबर्स थे, जो कॉमेडी वीडियो बनाते थे। पुलिस ने बताया कि हादसा रविवार रात को हसनपुर थाना क्षेत्र के मनोटा गांव के पास हुआ, जिसमें 2 तेज रफ्तार कार आमने-सामने भिड़ गईं। इस दौरान एक कार में सवार लकी, सलमान, शहनवाज और शाहरुख की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी कार में सवार 6 अन्य घायल हुए हैं।