अफगानिस्तान से भारत आए 200 लोग, बोले- 'गनी ने दिया धोखा, लोग माफ नहीं करेंगे'
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@ANI
अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनना तय है। राष्ट्रपति गनी ने देश छोड़ा। अफगानिस्तान से भारत लौटे 200 लोगों ने गनी को कोसा। पूर्व अफगान सांसद और पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई के दूसरे चचेरे भाई जमील करजई ने बताया कि, 'जब मैं शहर से निकला तो काबुल पर तालिबान का कब्जा था। जो कुछ भी हुआ है वह अशरफ गनी की वजह से हुआ है। उसने अफगानिस्तान को धोखा दिया।'