26 साल की रोमिना पोरमोतरी बनी स्वीडन की क्लाइमेट मिनिस्टर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the standard
स्वीडन में 26 वर्षीया रोमिना पोरमोतरी को क्लाइमेट मिनिस्टर बनाया गया। नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री उल्फ किस्टर्सन ने उनके नाम की घोषणा की। नई सरकार में रोमिना को क्लाइमेट मिनिस्टर बनाया जाना कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा है। इसकी वजह यह है कि रोमिना ने कभी इस मुद्दे पर काम नहीं किया। इतना ही नहीं, उनके पर्सनल या प्रोफेश्नल प्रोफाइल में भी क्लाइमेट से जुड़े मुद्दों का जिक्र नहीं है।