कूचबिहार में हिंसक झड़प में 4 की मौत, सीआईएसएफ पर फायरिंग का आरोप
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Financial Express
कूचबिहार के सितालकुची में टीएमसी और बीजेपी समर्थक भिड़े। झड़प में 4 लोगों की मौत और 4 अन्य घायल हुए। आरोप है कि सीआईएसएफ की फायरिंग में इन्हें गोली लगी। फिलहाल फोर्स तैनात है। चौथे चरण में 373 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनकी किस्मत का फैसला 1.15 करोड़ मतदाता करेंगे। हावड़ा की 9, दक्षिण 24 परगना की 11, अलीपुरद्वार की 5, कूच बिहार की 9 और हुगली की 10 सीटों पर मतदान हो रहा है।
