4 लाख की रिश्वत का मामला: बठिंडा के AAP विधायक को क्लीन चिट, करीबी गिरफ्तार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
बठिंडा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफत्ता को विजिलेंस ने 4 लाख रुपए रिश्वत केस में क्लीन चिट दी। विधायक का करीबी रिशम सिंह गिरफ्तार हुआ। विधायक से भी विजिलेंस की टीम ने देर रात तक पूछताछ की। इसके बाद विधायक कोटफत्ता ने कहा कि रिशम सिंह उनका पीए नहीं है। विजिलेंस ने भी इस बारे में कहा कि इस केस में रिशम सिंह को पकड़ा गया।
