बिजनेसमैन-राजनेता-अभिनेता ट्रंप के लिए 45 परिवार किए जा रहे हैं 'बेघर'!
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
ट्रंप के गुजरात दौरे के मद्देनजर पहले झुग्गी के आगे दीवार खड़ी हुई और अब 45 परिवारों को घर छोड़ने का नोटिस मिला। हालांकि म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने ऐसे किसी नोटिस से इनकार किया है। दूसरी ओर यूपी सिंचाई विभाग ट्रंप के ताज दीदार से पहले ही यमुना में बुलंदशहर की गंगा नहर से 500 क्यूसेक पानी छोड़ेगा। ताकि यमुना साफ और बहती हुई दिखे। साथ ही पानी में बहाव बढ़ने पर बदबू भी कम होगी।
