संसद से 49 और विपक्षी सांसद निलंबित, कुल 141 हुई संख्या
Shortpedia
Content Team
Image Credit: tribuniondia
संसद की सूरक्षा में चूक के बाद से विपक्षी सांसदों का निलंबन जारी है। आज शशि थरूर, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव, फारूक अब्दुल्ला और दानिश अली समेत 49 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। तख्तियों के साथ प्रदर्शन और सभापति के कथित अपमान के कारण ये कार्रवाई हुई है। इसी के साथ निलंबित किए गए विपक्षी सांसदों की संख्या 141 पहुंच गई है। ये संसद के एक सत्र में निलंबित किए गए सांसदों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।