पायलट के विरोध में 70 विधायकों का इस्तीफा, खड़गे और माकन संभालेंगे स्थिति
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Morgun Express
अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने की तैयारी है। उनकी जगह राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में हाईकमान की पसंद सचिन पायलट हैं, लेकिन गहलोत खेमा पायलट के नाम पर नाराज है। विधायक दल की बैठक से पहले ही गहलोत गुट के करीब 70 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के घर पहुंचकर इस्तीफा दिया। गहलोत गुट ने माकन-खड़गे के सामने 3 पाॅइंट का एजेंडा रखा।
